उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म, 57 फीसदी से अधिक वोट पड़े

 लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली

Published By: Ajay Singh
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म, 57 फीसदी से अधिक वोट पड़े
Wed, 23 Feb 2022 09:14 PM

उत्‍तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़े। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्‍साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें थीं। बता दें कि इस चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्‍ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्‍मीदवार मैदान में हैं जिनकी किसमत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। चौथे चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म, 57 फीसदी से अधिक वोट पड़े उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म, 57 फीसदी से अधिक वोट पड़े Reviewed by Realpost today on February 23, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.