बेशर्मी की भी हद है, जींस के ऊपर इनरवियर पहन एयरपोर्ट पहुंच गई उर्फी जावेद, देखें Video

 

उर्फी जावेद को हम सभी बिग-बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट के रूप में देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी आए दिन छाई रहती हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह उनके अतरंगी कपड़े होते हैं। अपने अजीब कपड़ों को लेकर वे कई बार ट्रोल होती रहती हैं। फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आती हैं।

कुछ लोग ये भी कहते हैं कि उर्फी के पास न काम है और न टेलेंट। इसलिए वह बस अपने बेकार कपड़ों और बदन को दिखा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों उनका एयरपोर्ट लुक चर्चा में है। इस बार उन्होंने हद ही कर दी। जिन कपड़ों को लोग जींस के अंदर पहनते हैं, वह उन्होंने जींस के बाहर पहन लिए।

उनका यह अजीब फैशन देख लोग बहुत मजे ले रहे हैं। यहां तक कि फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Viral Bhayani ने भी उर्फी के अतरंगी कपड़े वाला वीडियो साझा कर चुटकी ले ली। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “मुझे ठंडी अच्छी नहीं लगती, इतने छोटे कपड़े में।”

बेशर्मी की भी हद है, जींस के ऊपर इनरवियर पहन एयरपोर्ट पहुंच गई उर्फी जावेद, देखें Video बेशर्मी की भी हद है, जींस के ऊपर इनरवियर पहन एयरपोर्ट पहुंच गई उर्फी जावेद, देखें Video Reviewed by Realpost today on April 23, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.