किस्मत मेहरबान: ऑनलाइन फैंटसी गेम से दो करोड़ जीतने वाले राजेश ने अब फिर जीते दो करोड़ 10 लाख रुपये

 राजेश ने पहले दो करोड़ रुपये, इसके बाद 12 लाख रुपये और अब दो करोड़ 10 लाख रुपये जीत लिए हैं।

गगरेट के कॉफी हाउस में वेटर की नौकरी करने वाला यूपी निवासी राजेश कुमार।
गगरेट के कॉफी हाउस में वेटर की नौकरी करने वाला यूपी निवासी राजेश कुमार। - फोटो : संवाद
ऑनलाइन फैंटसी गेम से करोड़पति बने गगरेट के कॉफी हाउस के वेटर पर किस्मत एक बार फिर से मेहरबान हुई है। इस बार वेटर ने एक और ऑनलाइन फैंटसी गेम में दो करोड़ दस लाख रुपये जीते हैं। यही वेटर एक बार डेढ़ लाख तो एक बार 12 लाख रुपये की राशि भी जीत चुका है। जो कोई भी इस वेटर के किस्से सुन रहा है वह दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो रहा है।
कुछ लोग तो कॉफी हाउस को ही लक्की मान रहे हैं और कई लोग कॉफी हाउस के संचालकों से ही उन्हें अपने यहां नौकरी पर रख लेने की भी गुहार लगा रहे हैं। देश में चल रहे आईपीएल के साथ ऐसी कई एप भी लोगों को अपनी टीम चुनकर खेलने का मौका दे रही हैं। अगर आपकी टीम जीती और आप नंबर एक पर आ गए तो एप द्वारा तय की गई जीत की राशि आपको मिलेगी। इन एप में पहला पुरस्कार दो करोड़ रुपये रखा गया है।
किस्मत मेहरबान: ऑनलाइन फैंटसी गेम से दो करोड़ जीतने वाले राजेश ने अब फिर जीते दो करोड़ 10 लाख रुपये किस्मत मेहरबान: ऑनलाइन फैंटसी गेम से दो करोड़ जीतने वाले राजेश ने अब फिर जीते दो करोड़ 10 लाख रुपये Reviewed by Realpost today on May 11, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.